इस्लामाबाद की नताशा पारचा ने यहां आयोजित एक सौंदर्य प्रतियोगिता में मिस पाकिस्तान वर्ल्ड का खिताब जीत लिया।कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुकीं 23 वर्षीय नताशा, वर्तमान सुंदरी महलीज सरकारी ताज हासिल करेंगे, जिन्होंने पिछले महीने यह कहते हुए विवादों को जन्म दे दिया था कि वह पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ डेट पर जाना चाहती हैं।पारचा ने यह ताज कई सुंदरियों को पछाड़ते हुए अपने नाम किया। इस सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतने के बाद अब नताशा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा ले लेंगी।खिताब अपने नाम करने के बाद नताशा ने कहा कि वह अगले एक साल तक न सिर्फ पाकिस्तान की सुंदरी के रूप में दुनिया भर में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगी बल्कि 5.1 करोड़ ऐसे लोगों के लिए आवाज उठाएंगी जिन्हें चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।